तुझे पाना नही मुकाम मेरी जिन्दगी का || Love Poetry In Hindi

Love Poetry In Hindi

Love Poetry In Hindi

तुझे पाना नही मुकाम मेरी जिन्दगी का || Love Poetry In Hindi 

तुझे पाना नही मुकाम मेरी जिन्दगी का,
तेरी मोजुदगी का अहसास ही काफी है,
तु ना मिले तो ना सही,
मेरे जीने को तेरा दिदार ही काफी है ।
हर किसी को उसका प्यार मिले ये जरुरी तो नही,
ये तो दिल की बात है,
कोई मज़बूरी तो नही ।
प्यार ना करो ना करना,
पर इतना जरुर करना,
की मुझसे नफरत भी ना करना,
तेरे प्यार के बगैर फिर भी रह लेंगे,
तुझसे दूर रहने का गम फिर भी सह लेंगे,
ना सह पाएंगे तो नफरत ये तुम्हारी,
आखिरी पल होगा वो जिन्दगी का हमारी।

लेखक:- लव पांचाल

Romantic Love Poems For Her In Hindi
Love Poetry In Hindi For Girlfriend
Love Poetry In Hindi For Boyfriend
Heart Touching Love Poems In Hindi
Love Poem In Hindi For Wife
Short Love Poems For Her In Hindi
Hindi Love Poems In English
Romantic Love Poems In Hindi

0 Comments: