मेरी श्रीमती || Funny Poetry in Hindi

ए मेरी श्रीमती
तुझे मालूम नही
मैं हूँ कितना गरीब
और तू कितनी खर्चीली मेरी जान
करदे मुझपे अहसान अहसान अहसान...

तेरा ब्यूटी पार्लर में जाना
और इतना पाउडर लगाना
है तू फिर वैसी की वैसी
फिर काहे की इतना खर्च कराना
तेरा खर्चा जा रहा बजट से बाहर मेरी जान
तू करदे मुझपे अहसान अहसान अहसान...

अरे रे रे सैया मेरे
काहे को करता नखरे
जब तेरे बसकी नही थे करने मेरे खर्चे
तो काहे को तूने ब्याह रचाया
काहे को किया ये स्वांग स्वांग स्वांग...

1000 के लाली पौडर में इतनी हद्द करते हो
फिर क्यों 500 का खुद ही चट करते हो
मुझसे दूरी बनालो खरचा खुद खुद कम हो जायेगा
मुझे मालूम था मेरी किस्मत में कंजूस आएगा
आज से मैं तेरे लिए अनजान
जा कर दिया तूझपे अहसान अहसान अहसान...

अरे मेरी श्रीमती
क्यो इतने गुस्से से भरी
मुझसे हो गयी गलती
मुझे तू माफ करदे
चाहे कर जितने खर्चे
पर जाने का तू ले नाम नाम नाम
करदे ये आखिरी अहसान अहसान अहसान...


Funny Poem In Hindi On Love, Funny Poem In Hindi For Friends, Funny Poem In Hindi For All, Funny Poem On Love In Hindi, Hindi Hasya Kavita On Love, Funny Hindi Poem, Funny Poem For Girlfriend In Hindi, Hindi Poems For Lovers, Funny Poem On Student Life In Hindi, Funny Poetry In Hindi

0 Comments: