WRITE FOR KAVY-YATRA




हम हमेशा नए कवियों की तलाश में रहते हैं तथा उन्हें अवसर प्रदान करते रहते हैं। अगर आपके पास भी कोई कविता है जो आप हमारी वेबसाइट पर शेयर करना चाहते है और चाहते हैं कि हमारी ऑडियंस आपकी कविताओ को पढ़े तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
Kavy-Yatra आपको अपनी प्रतिभा को आजमाने का सुनहरा मौका प्रदान करती है। आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमें अपनी कविता लिखकर Email कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट सभी तरह की कविताएँ अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करती हैं। तो देर किस बात की चलिए mobile/laptop उठाइओ और लिख दीजिये अपनी कहानी और वो भी सिंपल हिंदी/इंग्लिश में। अगर आपके द्वारा भेजी हुई कविता हमें पसंद आई तो उसे हम अपनी वेबसाइट पर आपके नाम से Publish करेंगे और अगर आपकी कविता सबको पसंद आई तो उसका आपको कुछ उपहार भी मिलेगा। साथ ही आपको हम अपनी वेबसाइट का स्थाई कवि बना देंगे जिससे आपकी कुछ Income भी शुरू हो जाएगी।

अगर आप काव्य-यात्रा पर अपनी कविता लिखने के लिए इच्छुक हैं तो चलिए जानते है कैसे आप हमें अपनी कविता हिंदी/इंग्लिश में लिखकर भेज सकते हैं। सबसे पहले तो आपको अपनी कविता की Category choose करनी है जैसे की आपकी कविता नीचे दी हुई किस Category में आती है।


  • प्रेम कविताएँ - Love Poetries
  • प्रेरणादायक कविताएँ - Motivational/Inspirational Poetries
  • हसी-मजाक की कविताएँ - Funny Poetries
  • देशभक्ति की कविताएँ - Patriotic Poetries
इसके अलावा भी आप और Categories में भी कविताएँ लिखकर हमें  भेज सकते हैं।


कविताएँ लिखने के लिए दिशानिर्देश:

  • आपकी लिखी हुई कविता Unique हो और वह किसी अन्य Website/Blog पर ना हो
  • आपकी कविता किसी समुदाए विशेष या व्यक्ति विशेष पर टिपण्णी ना करे 
  • कविता में शब्दों का चयन सार्थक हो 

आपके द्वारा लिखी हुई कविता आप हमें ईमेल करें Kavyyatra@gmail.com पर

अगर आपको अपनी कविता लिखने में किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो वो भी आप हमसे ईमेल द्वारा  पूछ सकते हैं

0 Comments: